Faridabad/Alive News : उपायुक्त विक्रम सिंह के दिशा निर्देशन में पशुपालन विभाग फरीदाबाद द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहीम के तहत पौधरोपण किया गया। पशुपालन विभाग फरीदाबाद के उपनिदेशक डॉ वीरेंद्र सहरावत व उनके अधीनस्थ अधिकारियों और पशुपालको ने इसको सफल बनाने के लिए 65 पशु संस्थाओं पर 1000 पौधों का पौधारोपण करके इस अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया।
डॉ वीरेंद्र सहरावत कहा कि शहरीकरण एव बढ़ते औद्योगिकीकरण के कारण भारी मात्रा मे पेड़ों को काटा जा रहा है जिससे प्रदूषण मे बढ़ोतरी के साथ साथ पर्यावरण पर अनुकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण कम करके पर्यावरण को ठीक करने की मुहिम व धरा को हरा भरा बनाने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक पेड़ मां के नाम मुहीम की शुरुआत की गयी है। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पौधरोपण के साथ साथ इनके रखरखाव के लिए भी कहा और पशुपालको से भी आग्रह किया कि वे और ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाकर धरा को हरा भरा बनाए व पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त बनाए।