January 23, 2025

अनिल मलिक ने ऑनलाइन शिकायतों और तकनीकी पहलुओं पर ली अधिकारियों की मीटिंग

Faridabad/Alive News : अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जिला में ऑनलाइन तकनीकी विकासात्मक कार्यों को गंभीरता से पूरा करना सुनिश्चित करें।

हरियाणा सरकार के इनफॉरमेशन, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने आज सोमवार को मंडलायुक्त संजय जून व पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा सहित जिला के उच्च अधिकारियों के साथ ऑनलाइन आई शिकायतों सहित तमाम तकनीकी पहलुओं पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।

समीक्षा बैठक में मंडल आयुक्त संजय जून, पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा, डीसी जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल, एचएसवीपी के प्रशासक जितेन्द्र दहिया, सीईओ स्मार्ट सिटी डॉक्टर गरिमा मित्तल, एडीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, नगराधीश नसीब कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अतिरिक्त मुख्य सचिव अनिल मलिक ने मंडल आयुक्त संजय जून से फरीदाबाद मण्डल से ऑनलाइन टेक्नोलॉजी व कम्युनिकेशन की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। तत्पश्चात उन्होंने पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से जिला में कानून व्यवस्था बारे अपराध केसों सहित पुलिस विभाग के एनडीपीएस, माइनिंग सम्बंधित विभिन्न पहलुओं पर एक-एक करके समीक्षा की।

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, सीएम विंडो व डिजास्टर मैनेजमेंट सहित तमाम विषयों पर एक-एक कर विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने कई विषयों पर संबंधित अधिकारियों से सुझाव भी साझा किए व सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए ज़रूरी दिशा-निर्देश भी दिए।