January 23, 2025

डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही अनिल कपूर के बेटे ने की दूसरी फिल्म साइन

नई दिल्ली: यह बहुत कम ही देखने को मिलता है कि किसी अभिनेता की डेब्यू फिल्म रिलीज होने से पहले ही उसे अगली फिल्म के लिए साइन कर लिया जाए, लेकिन अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्धन कपूर में फिल्म निर्माताओं की पहले से ही रुचि पैदा हो गई है। वह इंडस्ट्री में अगला स्टार बनने के नजदीक है। हर्षवर्धन इस साल निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा की लव स्टोरी ‘मिर्जिया’ से डेब्यू करने जा रहे हैं।

mirzya-teaser-starring-ha

अक्टूबर में रिलीज होगी डेब्यू फिल्म
हर्षवर्धन की डेब्यू फिल्म अक्टूबर में रिलीज होगी लेकिन इससे पहले ही उन्होंने अपनी दूसरी फिल्म साइन कर ली है। उनकी दूसरी फिल्म विक्रमादित्य मोटवानी की ‘भावेश जोशी’ है। विक्रमादित्य को ‘उड़ान’ और ‘लूटेरा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। विक्रमादित्य जब पहली बार हर्षवर्धन से मिले तो वह उनसे बहुत प्रभावित हुए।

जब मोटवानी से संपर्क साधा गया तो उन्होंने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि हां, हम हर्षवर्धन कपूर के साथ भावेश जोशी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की अगले महीने से शूटिंग शुरू हो जाएगी।