January 23, 2025

पार्क फ्लोर 2 के गुस्साए लोगों ने पांचवे दिन बिल्डर का पुतला फूंक कर जताया रोष

Faridabad/Alive News : सेक्टर 76 स्तिथ पार्क फ्लोर 2 के गुस्साए लोगों ने प्रदर्शन के पांचवें दिन इंडोर मॉल बीपीटीपी कार्यालय पर बिल्डर काबुल चावला की शव यात्रा निकाल कर पुतले का दहन किया। बिल्डर द्वारा लोगों को ओसी ना देने और मेंटेनेंस चार्ज में अचानक 44 फीसदी की बढ़ोतरी करने को लेकर सोसायटी के लोग पिछले पांच दिनों से विरोध कर रहे है। लेकिन बिल्डर द्वारा अब तक कोई सुनवाई नहीं की गई है।

पार्क फ्लोर 2 सोसाइटी के लोगों ने बीपीटीपी बिल्डर काबुल पर आरोप लगाया कि वह पिछले पांच दिनों से बीपीटीपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन आज तक बिल्डर ने उनसे बात करने की भी जहमत नहीं उठाई और कार्यालय पर चारों तरफ बाउंसर तैनात कर दिए है, ताकि कोई कार्यालय के नजदीक न जा सके। इसके अलावा बायर्स ने मीडिया प्रभारी रोहित मोहन पर आरोप लगाया कि वह मीडिया को गलत जानकारी दे रहे है कि सोसाइटी के लोग प्रदर्शन केवल बढ़े हुए चार्ज के लिए कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ रोहित मोहन सोसायटी को आरडबल्यूए को लेने के लिए कह रहे है लेकिन उसकी भी कानूनी प्रक्रिया पूरी करके आरडबल्यूए को नहीं सौंप रहे है। ऐसे में सोसाइटी के बायर्स कहां जाए।

सोसाइटी के आरडबल्यूए प्रधान राजीव भारद्वाज, वॉइस प्रेजिडेंट कर्मवीर सिंह, सोसाइटी फाउंडर आर.पी यूनीपाल और सुमेर खत्री ने बताया कि यह प्रदर्शन बायर्स केवल बिल्डर द्वारा मेंटेन्स चार्ज बढ़ाने को लेकर नही कर रहे है। इसके अलावा भी सोसाइटी में कई खामियां है। सालों बीतने के बाद भी बायर्स को ओसी ना मिलना, सोसाइटी में पानी और सीवर की गंभीर समस्या, बिल्डिंग का प्लास्टर झड़ना, बिजली का स्थाई समाधान ना होना, बिल्डर द्वारा सोसाइटी की बीस एकड़ जमीन एरा बिल्डर को बेच देना और पार्क के नाम पर बच्चो के लिऐ जनरेटर रूम के ऊपर नाम के लिए पार्क बनवाना देना जो की बहुत खतरनाक है।

बिल्डर द्वारा इन सभी समस्याओ पर कोई सुनवाई ना होने से परेशान सोसाइटी के लोगों ने बीपीटीपी कार्यालय पर बिल्डर का पुतला दहन कर रोष जताया और कहा कि जब तक कार्यवाही नही होगी प्रदर्सन जारी रहेगा। आगामी रविवार को लोगों ने बीपीटीपी बिल्डर के खिलाफ एक प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया है।