December 23, 2024

छात्रा की मौत से नाराज लोगों ने स्कूल पर किया हमाला, कई बसों को किया आग के हवाले

New Delhi/Alive News : 12वीं की छात्रा की मौत मामले में रविवार को तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में जमकर हिंसा भड़की। छात्रा की मौत से नाराज लोगों ने स्कूल में तोड़फोड़ की। प्रदर्शनकारी यहां भी नहीं रुके और उन्होंने स्कूल बसों को आग के हवाले कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार छात्रा की मौत के बाद कई लोग स्कूल में घुस आए, जिन्हें रोकने की कोशिश की गई। लेकिन बड़ी संख्या में लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को भीड़ को रोकने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। पूरे इलाके में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि पहले सभी शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन बाद में उन्होंने हमला करना शुरू कर दिया।

यह था पूरा मामला
दरअसल, कल्लाकुरिची के चिन्नासलेम में एक निजी आवासीय स्कूल में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा 13 जुलाई को मृत पाई गई थी। छात्रा छात्रावास की तीसरी मंजिल पर रहती थी। माना जा रहा है कि उसने तीसरी मंजिल से कूदकर ही अपनी जान दे दी। छात्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कथित रूप से सामने आया कि छात्रा की मौत से पहले उसके शरीर पर चोट के निशान थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।