January 8, 2025

मां की डांट से नाराज होकर नाबालिग हुई लापता, पुलिस ने खोजकर परिजनों के हवाले किया

Faridabad/Alive News: मां के डांट से नाराज होकर घर से लापता हुई नाबालिग लड़की को पुलिस चौकी नवीन नगर की टीम ने तलाश कर स्वजनों के हवाले किया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि 14 जून को लड़की के पिता से चौकी में पुलिस कन्ट्रोल रुम को सूचना प्राप्त हुई। जिस सूचना पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम नियुक्त कर लड़की की तलाश शुरु कर दी गयी।

पुलिस टीम ने लड़की की फोटो व्हाट्सएप ग्रुपों में फॉरवर्ड किया। पुलिस टीम ने लड़की के रिश्तेदारो से फोन से सम्पर्क किया। पुलिस को सूचना मिली की लड़की दिल्ली मिठापुर में है। जिस पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के द्वारा लड़की को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया।