December 26, 2024

सराय राजकीय विद्यालय में चलाया एनीमिया मुक्त अभियान

Faridabad/Alive News: सराय ख्वाजा के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ली जाने वाली नियमित टैबलेट्स खिलाईं और घर ली जाने वाली टैबलेट्स भी प्रदान की। जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि यह एनीमिया को दूर करने का एक प्रभावी तरीका है।

चिकित्सकों के अनुसार भोजन में लौह तत्व कम लेने व किसी कारण भोजन में लोहे के अवशोषण में बाधा होने से एनीमिया होता है। इसके अतिरिक्त चोट, सर्जरी के दौरान खून की कमी और मलेरिया में हीमोग्लोबिन के टूटने से एनीमिया हो सकता है। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के आदेशानुसार ये नीली और गुलाबी टैबलेट्स सामान्य बच्चों को प्रत्येक सप्ताह खिलाई जाती है। माइल्ड और मॉडरेट केसेज में पांच से नौ वर्ष के विद्यार्थियों को पिंक और दस से उन्नीस वर्ष के विद्यार्थियों को आई एफ ए की दो ब्लू टैबलेट्स दो मास तक प्रतिदिन दी जानी हैं।

सीवर केसेज में स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को बी के चिकित्सालय के लिए रेफर किया जाना हैं। एनीमिया होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विस्तार रुक जाता है। इस कारण बच्चों को आयरन फोलिक एसिड टैबलेट्स खिलाई जानी आवश्यक हैं। इससे विभिन्न प्रकार के इन्फेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों का उपचार भी हो जाता है। फोलिक एसिड सामान्यतः एक बी विटामिन है जिसकी हमारे शरीर की प्रत्येक कोशिका को सामान्य वृद्धि और विकास के लिए फोलिक एसिड की आवश्यकता पड़ती है ।

यह लाल रक्त कोशिकाएं बनाने में सहायता करता है जो आपके फेफड़ों से आपके शरीर के सभी अंगों में ऑक्सीजन ले जाती हैं। फोलिक एसिड सप्लीमेंट इस जैसी बीमारियों के लिए लिया जाता है। आपको फोलिक एसिड की कमी से एनीमिया हो सकता है यदि आप पर्याप्त मात्रा में फोलिक एसिड वाले खाद्य पदार्थ नहीं खाते हैं । इनमें हरी पत्तेदार सब्जियाँ, ताजे फल, मोटे अनाज और खमीर आदि सम्मिलित होते हैं। इसका सेवन टैबलेट के रूप में किया जाता है। विद्यालय की सभी छात्राओं और छात्रों को ये टैबलेट्स खिलाई गई।

उन्होंने बताया कि अध्यापकों सुशीला बेनीवाल, प्रियंका गर्ग, ममता, अजय गर्ग, राजेश भाटी एवम सभी टीचर्स ने विद्यालय के सभी सामान्य छात्र छात्राओं को साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सप्लीमेंट दिए और माइल्ड और मॉडरेट विद्यार्थियों को भी आई एफ ए प्रदान किए गए। विद्यालय प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी स्टाफ सदस्यों का विशेष रूप से सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया तथा एनीमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए किए गए प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।