May 4, 2025

आंध्र प्रदेश: भारी बारिश के चलते 17 लोगों की हुई मौत, 100 से अधिक लोग लापता

New Delhi/Alive News : बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण हुई भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं और इससे चित्तूर और कडप्पा में कई वर्षों की सबसे भयानक बाढ़ आई है। मिली जानकारी के मुताबकि आंध्र प्रदेश में भारी बारिश के चलते अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 100 से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश की वजह से यहां का बुरा हाल है। कई इलाकों में मकान ढहने की खबर है। हाल ही में चित्तूर जिले में भीषण बाढ़ में एक पूरी इमारत बह गई थी। वहीं आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के कदरी इलाके में कमजोर पड़े चार मकान एक साथ ढह गए। मलबे में कई लोगों के दबे होने की भी खबर है।

जानकारी के मुताबकि स्थिति को संभालने के लिए राष्ट्रीय और राज्य आपदा राहत टीमों को तैनात किया गया है और बचाव कार्य जोरों पर है। बाढ़ ने कई जगहों पर सड़कों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसके कारण रेल, सड़क और हवाई यातायात काफी प्रभावित हुआ है। रायलसीमा क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित है। राज्य के चित्तूर, कडपा, कुरनूल और अनंतपुर जिले प्रभावित हुए हैं। वहीं चेयुरु नदी उफान पर है। इसके चलते कडप्पा एयरपोर्ट को 25 नवंबर तक बंद कर दिया गया है।