February 7, 2025

हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित

Faridabad/Alive News: शहर में सड़क सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई।

पुलिस प्रवक्ता ने बतलाया कि गोष्ठी में आयुक्त महोदय ने स्कूल प्रबंधकों से कहा कि यह सुनिश्चित हो कि 18 वर्ष से कम आयु के बच्चे वाहन न चलाएं, क्योंकि यह न केवल उनके जीवन के लिए खतरा है, बल्कि अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी जोखिमपूर्ण हो सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल बसों के सभी दस्तावेज जैसे परमिट, बीमा, फिटनेस प्रमाण पत्र वैध हों और सभी ड्राइवर व सहायकों का पुलिस एवं कैरेक्टर वेरिफिकेशन अनिवार्य रूप से किया जाए।

इसके अतिरिक्त, आयुक्त महोदय ने यह भी सुझाव दिया कि स्कूल प्रबंधन अपने ड्राइवरों और अन्य सहायक स्टाफ को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करें, ताकि वे निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं और बच्चों को केवल निर्धारित स्टॉप से ही पिक और ड्रॉप करें।

उन्होंने स्कूलों से अपील करते हुए कहा है कि अपने संस्थानों में रोड सेफ्टी क्लब स्थापित करें और छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित करें। इस अवसर पर हरियाणा प्रोग्रेसिव स्कूल कॉन्फ्रेंस के मुख्य संरक्षक श्री एस. एस. गोसाईं, संरक्षक श्री एच. एस. मलिक, प्रदेश प्रधान श्री सुरेश चंद्र, जिला प्रधान श्री सुशील कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्या श्रीमती हेमा अरोड़ा (डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, फरीदाबाद) ने आयुक्त महोदय का स्वागत किया।