December 23, 2024

वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाला एक आरोपी शिकंजे में

Faridabad/Alive News : क्राईम ब्रांच 65 ने वाहन चोरी करने वाले शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार आरोपी की पहचान नवीन निवासी चांदपुर बल्लबगढ़ के रुप में हुई है।

प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि आरोपी इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। आरोपी नशे का आदि है। आरोपी ने मोटरसाईकिल को शौक की पूर्ती के लिए चोरी करता था। आरोपी ने 6 चोरी की घटना थाना सिटी बल्लबगढ़ में, थाना छायंसा में 2, सैक्टर-58, थाना सदर बल्लबगढ में 1-1 चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

आरोपी से 2 मोटरसाईकिल,1 स्कूटी बरामद की गई है। क्राईम ब्रांच प्रभारी ने बताया कि आरोपी को चोरी सुदा स्कूटी सहित काबू किया गया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया है।