November 6, 2024

दिल्ली- एनसीआर के लोगों के लिए अत्याधुनिक एवं अलौकिक है अमृता अस्पतालः प्रधानमंत्री

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फरीदाबाद में देश के सबसे बडे अमृता अस्पताल का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया है। इस मौके पर मां अमृता आनंदमयी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया। कार्यक्रम में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृत काल की इस प्रथम बेला में मां के आशीर्वाद का अमृत देश को मिल रहा है। फरीदाबाद में आरोग्य का इतना बड़ा संस्थान प्रतिष्ठित हो रहा है। यह बिल्डिंग और टेकनॉलिजी से जितना आधुनिक है सेवा, संवेदना और आध्यात्मिक चेतना के हिसाब से भी उतना ही अलौकिक है। यहां आधुनिकता और अध्यामिकता का समागम देखने को मिल रहा है। यह गरीबों के लिए सुलभ और सस्ते इलाज का माध्यम बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि सेवा के इतने बड़े महायज्ञ के लिए वे अम्मा के आभारी हैं।

वहीं इस मौके पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री का हरियाणा से एक अलग लगाव है, उसी लगाव और प्रेम के चलते प्रधानमंत्री के आज के आगमन को पूरा प्रदेश आशीर्वाद के रूप में ग्रहण करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री गरीब एवं अभावग्रस्तों की चिंता करते हुए अंत्योदय दर्शन के साथ योजनाओं का संचालन कर रहे हैं, जो सराहनीय है। गरीबों के सिर पर छत प्रदान करना, उनके स्वास्थ्य देखभाल के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान योजना की शुरुआत करना और उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाना तथा हर घर नल स जल जैसी योजनाओं की शुरुआत करना अंत्योदय दर्शन का एक बड़ा उदाहरण है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्मां ने दक्षिण भारत के बाद उत्तर भारत में अस्पताल के निर्माण के लिए फरीदाबाद को चुना इसके लिए प्रदेश उनका आभारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से हरियाणा आगे बढ़ रहा है। 2014 में प्रदेश में 7 मेडिकल कालेज थे, जो अब 13 हो गए हैं। आने वाले समय में इस कॉलेज समेत 9 मेडिकल कॉलेज और खोले जाएंगे। प्रदेश में हर जिले में मेडिकल कॉलेज होगा।

अस्पताल में 534 आईसीयू बेड सहित 2600 बेड होंगे और इसे 81 विशेष विभागों से लैस किया जाना है जो कि भारत में सर्वाधिक है। अस्पताल में 64 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर होंगे। इसके अलावा यहां 150 सीटों वाला पूरी तरह से आवासीय एमबीबीएस कार्यक्रम संचालित किया जाएगा। एक नर्सिंग कॉलेज और संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान के लिए एक कॉलेज भी होगा।

उद्घाटन समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, गृह मंत्री अनिल विज, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांढा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, स्थानीय विधायक राजेश नागर, विधायक नयनपाल रावत, विधायक मोहन लाल बड़ौली, राज्यसभा सांसद कार्तिक शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया, अमृता अस्पताल के निदेशक डॉ. संजीव सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।