January 22, 2025

अमृत बेला में लिया अम्मा का आशीर्वाद, अस्पताल को बताया आधुनिकता-आध्यात्मिकता का संगम

Faridabad/Alive News : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरीदाबाद में प्रदेश की जनता को अमृता अस्पताल सौगात देकर चंड़ीगढ़ के लिए रवाना हो चुके है। अब कुछ ही देर में प्रधानमंत्री पंजाब के लोगों को होमी भाभा कैंसर अस्पताल की सौगात देंगे। मोहाली के न्यू चंडीगढ़ में बने इस अस्पताल के बाद पीएम एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि तीन वर्ष पहले देश ने जल जीवन मिशन जैसे देशव्यापी अभियान की शुरुआत की थी। इन तीन वर्षों में देश के 7 करोड़ नए ग्रामीण परिवारों को नल से जल पहुंचाया जा चुका है। हरियाणा आज देश के उन अग्रणी राज्यों में है, जहां घर-घर पाइप से पानी की सुविधा से जुड़ चुका है।

मोदी ने कहा कि देश ने एक नई ऊर्जा के साथ आजादी के अमृत काल में प्रवेश किया है। हमारे इस अमृत काल में देश के सामूहिक प्रयास प्रतिष्ठित हो रहे हैं। देश के सामूहिक विचार जागृत हो रहे हैं। मुझे खुशी है कि अमृत काल की इस बेला में मां अमृतानंदमयी के आशीर्वाद का अमृत भी देश को मिल रहा है।