January 22, 2025

कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षार्थियों ने दी सीईटी परीक्षा, कईयों का छूटा पेपर, कईयों का बदला सेंटर

Faridabad/Alive News: हरियाणा कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2022 एग्जाम आज से शुरू हो गए। गुप C के 26 हजार पदों के लिए होने वाले इस एग्जाम में लगभग 10.79 लाख अभ्यर्थीयों ने भाग लिया। वहीं परीक्षा केंद्रों पर सुबह साढ़े आठ बजे अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हुई। परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच चेकिंग के बाद परीक्षार्थियों की एंट्री हुई।

इस बीच अंबाला में गुरुग्राम, चरखी दादरी और करनाल समेत कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड पर एग्जाम सेंटर डीएवी हाई स्कूल अंबाला कैंट दिया गया, लेकिन जब अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि उनका आज सुबह ही पलवल, गुरुग्राम और भिवानी सहित कई जगह सेंटर कर दिया। जिसके बाद परीक्षार्थी अपने अपने दूसरे सेंटर पहुंचे। हालांकि, कुछ लोगों ने इस बीच हंगामा भी किया।

वहीं हिसार में कुछ परीक्षार्थी देरी से सेंटर में पहुंचे। जिसके बाद एग्जाम में परीक्षार्थियों को एंट्री नहीं दी गई और बच्चों को सेंटर से मायूस लौटना पड़ा। नारनौल में जूते उतारकर परीक्षार्थियों की तलाशी ली गई। जबकि फरीदाबाद में सबकुछ सामान्य रहा।

बता दें, कि हरियाणा सरकार की ओर से परीक्षा को देखते हुए सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में छुट्‌टी की घोषणा की गई थी। आदेश जारी होने के बाद भी फरीदाबाद में कई निजी स्कूल खुले और बच्चों की पढाई जारी रही। लेकिन शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया।

मुफ्त बस सेवा की सुविधा
सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए रोडवेज बसों के साथ ही निजी बसों में परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की गई है। इसके चलते शुक्रवार को बस अड्डों पर एडवांस बुकिंग के लिए मारामारी रही। हिसार में अनियंत्रित युवाओं पर पुलिस ने डंडे भी बरसाए। सरकार की ओर से 15 हजार बसों का इंतजाम किया गया है। हालांकि, इसके बाद यह स्पष्ट कर दिया गया कि बसों में बुकिंग की जरूरत नहीं कैंडिडेट एडमिट कार्ड दिखाकर बस में जा सकेंगे।

परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू
सरकार द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी कड़ी की है, इतना ही नहीं, परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा-144 भी लागू कर दी गई है जिसके तहत 500 मीटर के दायरे के अंदर 4 या उससे अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे। वहीं एहतियात को लेकर फोटोस्टेट की दुकानें और कोचिंग सेंटर भी सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बंद कराई गई हैं। सभी परीक्षा केंद्र सीसीटवी कैमरे की निगरानी में होंगे।