January 22, 2025

अम्बेडकर आन्दोलन की जिला ईकाई ने पुलिस आयुक्त का किया स्वागत

AliveNews/ Faridabad18 March: अम्बेडकर आन्दोलन की जिला ईकाई ने आज जिला के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया। श्री कुरैशी का स्वागत करने वालों में जिला प्रधान अनूप चिन्डालिया, उपप्रधान चौ. दलीप बहोत, जिला कोषाध्यक्ष सुन्दर खाण्डिया, प्रैस प्रवक्ता प्रमोद भील, महासचिव श्रीपाल जीनवाल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य महेश कुमार विशेष रूप से मौजूद थे।

पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ने उपस्थित बाल्मीकि समाज के लोगों का आभार जताया और कहा कि जनता की समस्या के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है। विशेष परिस्थितियों में वह और डीसीपी, एसीपी व एसएचओ जनता के लिए हाजिर है। उन्होंने कहा कि जनता को न्याय सुगमता और सरलता से मिले और उनका पूरा-पूरा प्रयास है।