January 23, 2025

विभिन्न संस्थाओं, सोसाइटी और प्रशासन की दशहरा पर्व को लेकर सभी तैयारियां पूरी, कड़ी सुरक्षा के बीच होगा रावण दहन

Faridabad/Alive News: शहर के अलग अलग क्षेत्रों में दशहरा पर्व पर रावण दहन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनआईटी दशहरा ग्राउंड में प्रशासन ने पुतले लगा दिए हैं। इसके साथ ही मेला देखने आ रहे लोगों के लिए पीने के पानी और पोर्टेबल शौचालयों की व्यवस्था निगम की ओर से की गई है। पिछले दो वर्ष बाद विशाल स्तर पर हो रहे दशहरे मेले को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। विभिन्न रामलीला कमेटियां और आरडब्ल्यूए अपने स्तर पर दशानन का पुतला दहन कर बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व मनाएगें। ग्रेटर फरीदाबाद में 65 फुट का रावण दहन किया जाएगा।

जिलेभर में बुधवार को विजयदशमी का पर्व उल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा। इस पर्व को लेकर एनआईटी दशहरा मैदान में नगर निगम अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। यहां रावण के पुतलों को खड़ा कर दिया है। हालांकि इस वर्ष आतिशबाजी पर पाबंदी है। बुधवार को निगम मुख्यालय से लगते हुए दशहरा ग्राउंड पर रावण के पुतला दहन करने के लिए भगवान श्रीराम, लक्ष्मण एवं हनुमान के पात्र दहन स्थल के लिए रवाना होंगे। दशहरा ग्राउंड में 60 फुट से ऊंचे रावण, कुंभकरण और मेघनाद का पुतला लगाया गया है।

यहां यहां होगा शहर में पूतला दहन
जिले में चल रही रामलीला कमेटियों की रामलीला का आज समापन हो जाएगा और कल बुधवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रावण दहन किया जाएगा। जिसमें ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर 82-85 डाइविंग पर विशाल मेला और पुतला दहन किया जाएगा। प्राणायाम रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान साहिल कुमार, महासचिव योगेश मान ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से तीसरा विशाल दशहरा मेले का आयोजन किया जा रहा है। ग्रेटर फरीदाबाद की सोसायटियों सहित आसपास के गांव से तीस हजार से अधिक लोगों के आने की संभावना है। इस दौरान झांकियां भी निकाली जाएंगी। इसके अतिरिक्त एसआरएस पर्ल्स फ्लोर सोसायटी और अन्य सोसायटियों में पुतला दहन किया जाएगा। वहीं एनआईटी पांच में श्री धार्मिक रामलीला और सेक्टर-37 में श्री रामलीला कमेटी द्वारा पुतला दहन किया जाएगा।

क्या कहना है अधिकारी का
दशहरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, मेले में आने वाले लोगों के लिए पानी, पोर्टेबल शौचालय, आगजनी जैसी घटना से निपटने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पुलिस सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो।
अपराजिता, अतिरिक्त उपायुक्त।