January 8, 2025

जन समस्याओं का समय पर निराकरण करें सभी अधिकारी : उपायुक्त

Faridabad/Alive News : जिले के विकास के संबंध में आमजन से संबंधित समस्याओं को प्रमुखता से उठाकर उनका समय रहते निराकरण करना शासन-प्रशासन से जुड़े हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है। यह विचार उपायुक्त जितेंद्र यादव ने आज जिला परिवेदना एवं कष्ट निवारण समिति के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में समिति सदस्यों के साथ रूबरू होते हुए कही। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर केंद्र व राज्य सरकार की आमजन से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं व विकास से संबंधित समस्याओं के समाधान के संबंध में समय-समय पर समीक्षात्मक बैठक आयोजित होती है। जिसमें इस प्रकार के मुद्दों को कष्ट निवारण समिति के सदस्यों द्वारा समय- समय पर प्रमुखता से उठाया जाता है।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों का आह्वान किया कि वे आमजन को प्रभावित करने वाली विकास योजनाओं से जुड़ी जन समस्याओं, विकास कार्यों व मुद्दों को जन आकांक्षाओं के अनुरूप प्रमुखता से बैठक में रखें। उन्होंने इस बारे सुझाव दिए जाने पर सदस्यों का आभार जताया ताकि समस्याओं का समाधान प्रमुखता से समय रहते कर आमजन को राहत प्रदान की जा सके। इस अवसर पर सदस्यों द्वारा उनके समक्ष रखी विकास सम्बंधित समस्याओं के समाधान के संबंध में सभी समस्याओं व उनके समाधान को समयावधि में पूरा कर कार्रवाई की करने बारे आश्वस्त किया।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यो को और बेहतर तरीके से व सुचारू रूप से किया जा सके इसके लिए भी सभी को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने जिला अधिकारियों का भी इस बारे आह्वान किया कि वे सदस्यों द्वारा रखी समस्याओं का निराकरण समय रहते कर आमजन से जुड़ी समस्याओं का समाधान तत्परता से करें ताकि सभी के सामूहिक प्रयासों से शासन-प्रशासन की साथ मिलकर आमजन को हर प्रकार की सुविधा का लाभ, विकास योजनाओं की जानकारी जा सके।

इस अवसर पर प्रदेश महासंपर्क अभियान के प्रमुख संदीप जोशी ने कहा कि भाजपा सरकार के कुशल मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के दिशा- निर्देशानुसार अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास के मुद्दों को आमजन तक पहुंचाने में कष्ट निवारण समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहता है ऐसे में समिति सदस्य उन विषयों को प्रमुखता से लें, जिनसे आम जन को प्रभाव पड़ने पर उन्हें लाभ दिया जा सके। उन्होंने सभी को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन और शासन के सामूहिक प्रयासों से आमजन से जुड़ी सभी समस्याओं व विकास संबंधी विषयों पर मिलकर कार्य किया जा सकेगा।