December 23, 2024

“एक पहल” कार्यक्रम के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की

Faridabad/Alive News: मंगलवार को “एक पहल” कार्यक्रम जिला बाल कल्याण अधिकारी एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी के साथ कोर्डिनेशन से राजकीय प्राइमरी विद्यालय ऑटोपिन झुग्गी में लगाया गया। इस कैम्प में खबर लिखे जाने तक 80 बच्चों को नि:शुल्क लाभ प्रदान किया गया।

एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि इन कैम्पों का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक गरीब बच्चों के जरूरी कागजात कैसे जन्म प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, दिव्यांगजन सर्टिफिकेट, आधार कार्ड मौके पर ही बनाकर उन्हें उपलब्ध कराना है। कैम्पों में विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जहां इन बच्चों का नि:शुल्क जांच व उपचार किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि इन कैम्पों में गरीब परिवारों और दिव्यांगजन बच्चों के लिए पुनर्वास की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जाएगी। जिला फरीदाबाद में लगभग 1637 ऐसे बच्चों को चिन्हित कर लिया गया है। ऐसे बच्चों के क्षेत्र में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह बच्चे शिक्षा से वंचित न हो इसलिए इन बच्चो को चिन्हित कर नजदीकी सरकारी स्कूलों में इनका दाखिला भी कराया जाएगा तथा प्रशासन द्वारा बाल श्रम की भी जांच की जाएगी। बाल श्रम की शिकायत प्राप्त होने पर दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

आज के कैम्प में बाल कल्याण समिति के सदस्य सुनील, महिला बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर रेणु ने अपना योगदान दिया। स्कूल मुख्यअध्यापक सुरेश कुंडू ने कैम्प की व्यवस्था करवाई तथा कैम्प के सफल आयोजन के लिए अपने पूरे स्टाफ की ड्यूटी लगाईं। कैम्प में निर्धारित सभी विभागों में डी पी ओ आई सी डी एस, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर निगम फरीदाबाद, श्रम विभाग, आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र विभाग ने अपने दायित्वों का पालन किया।