January 24, 2025

मतदाताओं के लिए तमाम मूलभूत सुविधाओं का होगा इंतजाम: अंकित कुमार

Faridabad/Alive News: नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद में सभी राजनीतिक पार्टियों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित करें। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध एफ.आई.आर. भी दर्ज हो सकती है। सीटीएम अंकित कुमार ने आज अपने कार्यालय में जिला फरीदाबाद में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ फ्री एण्ड फेयर चुनाव सम्पन्न करवाने के लिए किए गए प्रबंधों बारे मंत्रणा की ।

उन्होंने कहा निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार बिना अनुमति के अगर किसी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थक भी खर्चा करते हैं, तो उनके विरूद्ध भी कार्यवाही होगी। वही फाइनल प्रिंट के बाद ही बूथों की लिस्ट राजनीतिक पार्टियों को दी जाएगी। मतदान केंद्रों पर तमाम मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ 1500 मतदाताओं से अधिक मतदाता होने पर अतिरिक्त मतदान केंद्र के लिए प्रपोजल भेजा हुआ है। इसके साथ ही मतदाताओं की सहूलियत के लिए इलेक्शन कमिशन द्वारा दी गई “क्यू मैनेजमेंट” एप के जरिए मतदाता अपने बूथ पर लगी भीड़ का जायजा ले सकते है और उचित समय पर बूथ पर पहुंच कर अपना कीमती मतदान कर सकते है। प्रशासन गर्मी के चलते मतदाताओं के लिए ओआरएस वाला पानी, मतदाताओं के लिए बैठने के लिए व्यवस्था, लाइन में लगे मतदाताओं के लिए शेड व तमाम मेडिकल बंदोबस्त करेगा।

यह करना होगा उम्मीदवारों को
उनका कहना है कि चुनाव के दौरान कोई भी जनसभा बिना परमीशन के नही की जाएगी। वाहन, लाउडस्पीकर आदि सभी की परमीशन प्राप्त करके चुनाव कार्य करवाया जाए। उम्मीदवार द्वारा जिस स्थान पर जन सभा करवाई जाए उस स्थान की जनसभा के बाद सफाई आदि साथ-साथ कराई जाए। नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की गाइड़लाइन अनुसार अपनी सभा में एक-दूसरे उम्मीदवार के विरूद्ध गलत भाषण बाजी नही करेंगे अर्थात भाषणों में किसी धर्म, जाति या समुदाय के खिलाफ कोई अपशब्द नहीं बोलेगे और किसी व्यक्ति की निजी बुराई नहीं करेंगे। जुलूस का आयोजन करने वाले दल या प्रत्याक्षी को पहले ही कार्यक्रम के बारे में पुलिस अधिकारियों को सूचना देनी होगी, ताकि वह शान्ति एवं व्यवस्था बनाये रखने का पर्याप्त इन्तजाम कर सकें। रैली व रोड शो के समय ट्रैफिक के नियमों का पालन किया जाए। चुनाव प्रचार के लिए किसी भी पशु-पक्षी आदि जीव का इस्तेमाल नही किया जाना है।

लोक सभा चुनाव में उम्मीदवार कर सकते हैं यह खर्चा
नगराधीश अंकित कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार लोक सभा चुनाव 2024 में प्रत्येक उम्मीदवार को चुनाव के समय राशि रूप्ये 95,00,000 (रूपये पिच्चानवय लाख) अपने चुनाव आदि पर खर्च कर सकते है। लोक सभा के चुनाव मे जनरल उम्मीदवार द्वारा रूप्ये 25,000 की राशि तथा अनुसूचित जाति के उम्मीदवार द्वारा राशि रूपये 12,500/- जमानत के रूप में जमा करवानी होंगी। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण 103 सहायक मतदान केन्द्र बनाने बारे प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

बैठक में बीजेपी से अश्विनी गुलाटी, कामिनी शर्मा, सीपीएम से वीरेंद्र सिंह डंगवाल, बीएसपी से उपकार सिंह, सीपीआई पार्टी से मिथलेश कुमार सहित अन्य कई अधिकारीगण मौजूद थे।