January 23, 2025

अलाइव न्यूज़ अध्यापक प्रशिक्षण सेमिनार: अध्यापक को कुशल व्यावहारिक होने की आवश्यकता

Faridabad/ Alive News: अध्यापक को अभिभावक के सामने व्यवहार कुशल होने की आवश्यकता है, अध्यापक के कुशल व्यवहार के कारण स्कूल से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का समाधान अपने आप होने लगता है| यह विचार शिक्षाविद् प्रोफेसर डॉ.एम.पी सिंह ने अलाईव न्यूज़ द्वारा राजीव कॉलोनी सेक्टर-56 स्थित फोगाट पब्लिक स्कूल में आयोजित ‘अध्यापक और अध्यापन’ तथा विद्यार्थी, समाज, देश के प्रति अध्यापक की भूमिका पर प्रशिक्षण सेमिनार में अध्यापकों के सम्मुख रखे.

उन्होंने कहा कि आज के परिवेश में अध्यापक बनना तलवार पर चलने के बराबर है, अध्यापक को विद्यार्थियों के बीच उचित शब्दों का चयन करने की आवश्यकता है| डॉ. सिंह ने कहा है कि अध्यापक को सरल भाषा में विद्यार्थी के सामने उचित शब्दों का प्रयोग करने की आवश्यकता है| उन्होंने स्कूल और विद्यार्थी से जुड़े सभी गंभीर विषय पर अध्यापकों को बारीकी से समझाया और उसके समाधान के पहलुओं पर भी नजर डाली| उन्होंने कहा कि अध्यापक समाज के लिए त्याग की मूर्ति है, अध्यापक को योगी, तपस्वी, साधनावान और त्यागी होने की आवश्यकता है|


प्रशिक्षण सेमिनार में ‘अलाईव न्यूज़’ ग्रुप के प्रबंधक संपादक तिलक राज शर्मा ने कहा कि ‘अलाईव न्यूज़’ इस कार्य को पिछले करीब 4 साल से नि:शुल्क और नि:स्वार्थ भाव से करता आ रहा है| उन्होंने कहा कि देश की शिक्षा व्यवस्था में सुधार और देश का भविष्य कहे जाने वाले विद्यार्थियों के कल्याण के लिए प्रयासरत रहेगा|


फौगाट स्कूल के डायरेक्टर सतीश फौगाट ने प्रशिक्षण सेमिनार की शुरुआत ‘अलाईव न्यूज़’ की टीम और प्रोफेसर डॉ. एम.पी सिंह के सराहनीय कदम की सराहना की तथा सेमिनार के अंत में स्कूल के डायरेक्टर सतीश फौगाट और प्रिंसिपल निकिता सिंह ने डॉ. एम. पी सिंह का शॉल औढ़ाकर स्वागत किया|