January 15, 2025

कुंदन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा एलिस ने किया स्कूल का नाम रोशन

Faridabad/Alive News : कुन्दन कॉलोनी बल्लभगढ़ के कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा एलिस ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल में ही नही, बल्कि फरीदाबाद क्षेत्र में अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया है। इसके अतिरिक्त कॉमर्स में स्नेहा ने 96.25, अर्पिता ने 95.5 प्रतिशत व कमल ने 94 प्रतिशत, अर्जित पात्रा ने साइंस में 94.75 प्रतिशत ओम मलिक ने 89 प्रतिशत एवं यशिका ने आर्ट्स मे 94 प्रतिशत अंक ले कर स्कूल का नाम रोशन किया।

स्कूल के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की बारहवीं एवं दसवीं कक्षा में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। घोषित हुए परिणामो में स्कूल का परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। इसी के साथ 10वीं कक्षा के परिणाम में सुमित शर्मा ने 96 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉप किया।

वही कुणाल 95.4 प्रतिशत एवं चिराग 94.2 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहे। परिक्षा परिणामों में कुन्दन ग्रीन वैली के विद्यार्थियों ने पूरे बल्लभगढ क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया है। वास्तव में ही ये विद्यालय एक कीर्ति स्तम्भ बनकर उभरा है। घोषित हुए परिणामों में विद्यार्थियों एवं स्कूल स्टाफ को हर्षोल्लास से भर दिया है। वही 8 विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत विषयवार अंक प्राप्त किये, जबकि स्कूल के 25 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत, 12 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत, 33 विद्यार्थियों ने 85 प्रतिशत व 40 विद्यार्थियो ने 75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसके साथ ही 150 विद्यार्थियों ने 90 व उससे अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल के नाम नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने बच्चों को बधाई दी। उन्होंने उत्कृष्ट परिणाम पर विद्यालय में बच्चों को फूल माला पहनाकर एवं मुँह मिठा कराकर सभी का स्वागत किया। विद्यालय के चेयरमैन भारतभूषण शर्मा ने बताया कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कडी मेहनत और शिक्षकों के अथक प्रयास है। विद्यालय की निर्देशिका कमल अरोड़ा ने विद्यालय के उत्कृष्ट परिणाम पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।