December 23, 2024

पंजाब में महंत की हत्या के बाद हरियाणा के सात जिलों में अलर्ट जारी

Chandigarh/Alive News: पंजाब में महंत की हत्या के बाद हरियाणा में अलर्ट जारी कर दिया गया है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख डेरों की सुरक्षा व संदिग्ध लोगों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। हरियाणा पुलिस समेत खुफिया एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हो गए हैं।

पंजाब में महंत की हत्या के बाद हरियाणा के जिलों सिरसा, फतेहाबाद, जींद, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल और कैथल में विशेष सतर्कता बरतने के लिए कहा है। यहां पर डेरों का अधिक प्रभाव है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रदीप कटारिया डेरा सच्चा सौदा सिरसा का अनुयायी था। वह पंजाब के बरगाड़ी में 2015 में हुए गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के केस में आरोपी था और कुछ समय पहले ही जमानत पर बाहर आया था। 10 नवंबर को कोटकपूरा में प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस वारदात के बाद से तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। डेरा प्रेमी इस वारदात की निंदा कर रहे हैं।

हरियाणा में डेरा का काफी प्रभाव है। प्रदेशभर में लाखों डेरा प्रेमी हैं, हर जिले में डेरा के समर्थक हैं। पुलिस की ओर से डेरा प्रेमियों को भी कहा गया कि अगर उनको भी कोई संदिग्ध व्यक्ति लगता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।