January 22, 2025

शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी वीरपाल मूल रुप से उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के गांव छतर गढ़ी का तथा वर्तमान में निखिल विहार पल्ला में रह रहा है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना से थाना पल्ला के शराब तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी से शराब तस्करी में प्रयोग सेंट्रो कार में 40 पेटी देशी शराब बरामद की गई है। आरोपी अब शराब को थाना पल्ला के एरिया में सप्लाई करना चहाता था। आरोपी को अदालत में पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई की गई है।