November 23, 2024

नेशनल डी-वॉर्मिंग-डे पर छात्राओं को दी गई एल्बेंडाजोल गोलियां

Faridabad/Alive News: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा फरीदाबाद में शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालय की जूनियर रेड क्रॉस और सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नेशनल डी-वॉर्मिंग-डे के अवसर पर विद्यालय की सभी छात्राओं और छात्रों को एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई।

जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि पेट में कृमि होने से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विस्तार रुक जाता है। इस कारण बच्चों के पेट के कृमियों को समाप्त करने के लिए एल्बेंडाजोल गोलियां खिलाई जानी आवश्यक हैं। अल्बेंडाजोल एक एंटीपैरासिटिक मेडिसिन है जो पैरासाइट वोर्म इन्फेक्शन के कारण होने वाली बीमारियों का उपचार करती है।

यह सामान्यत न्यूरोकाइस्टिसरोसिस आंतों का इन्फेक्शन एवम गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल इन्फेक्शन जैसी बीमारियों के लिए लिया जाता है। यह दवा एंटीलमिंटिक्स के रूप में जानी जाने वाली दवाओं के समूह के अंतर्गत आती है जो कि पैरासाइट वोर्म को उल्लेखनीय क्षति या शरीर को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें मार देती है। इसका सेवन टैबलेट के रूप में किया जाता है। स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर नीरज एवम ऊषा और कृष्णा ने विद्यार्थियों को पेट के कृमियों को समाप्त करने के लिए सभी से इस टैबलेट का सेवन करने का आग्रह किया।