January 23, 2025

अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकने को लेकर महिला एंव बाल विकास विभाग अलर्ट

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रंखला में अक्षय तृतीया पर फरीदाबाद में बाल विवाह रोकने को लेकर महिला एंव बाल विकास विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। इसके लिए प्रशासन और पुलिस के अधिकारी आपसी तालमेल करके आम जनता को जागरूक करने के लिए बेहतर कदम उठा रहे हैं। बता दें कि आगामी 22 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया को जिलाभर में मैरिज पैलेस, वेंकेट हाल, धर्मशाला, सामुदायिक भवनो व वाटिकाओ में शहनाई गूंजेगी।

कई जोड़े इस शुभ मुहूर्त के पावन बेला पर परिणय सूत्र में बधेंगे। ऐसे में बाल विवाह होने की सम्भावना भी अधिक होती है। जिस कारण से महिला एंव बाल विकास विभाग भी अलर्ट हो गया है। वहीं जिला सरंक्षण व बाल विवाह निषेध अधिकारी हेमा कौशिक ने बाल विवाह की रोकथाम के लिए विवाह करवाने वाले पुजारियों गांव के पंच सरपंच, वेंकेट हॉल व विवाह वाटिकाओ के संचालकों को आगाह किया है।

साथ ही विवाह समारोह आयोजित कराने वाले विवाह विशेष पेलैस व हाल संचालकों को निर्देश दिए हैं कि वे विवाह बुकिंग लेने से पहले दुल्हा व दुल्हन के आयु प्रमाण पत्र की जांच पङताल अवश्य कर लें। वे उनके विवाह स्थलों यहां बाल विवाह आयोजन न होने दे।