December 24, 2024

द कश्मीर फाइल्स को लेकर अक्षय कुमार ने की अनुपम खेर की सराहना, कही ये बात

New Delhi/Alive News: द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह हैl अब इस फिल्म की सराहना अक्षय कुमार ने भी की है जो कि अपनी आगामी फिल्म बच्चन पांडे का प्रमोशन करने में व्यस्त हैl दरअसल अक्षय कुमार ने अनुपम खेर और द कश्मीर फाइल्स की सराहना करते हुए एक मैसेज लिखा है। द कश्मीर फाइल्स का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया हैl यह फिल्म शुक्रवार को प्रभास की फिल्म राधे श्याम के साथ रिलीज हुई हैl

अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में द कश्मीर फाइल्स को अच्छा बताया है। अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में कहा कि उन्होंने अभी तक यह फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह जल्दी फिल्म देखेंगे। द कश्मीर फाइल्स काफी अच्छी फिल्म हैl इसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार कर रही हैl अक्षय कुमार ने यह भी कहा कि वह इस बात को लेकर खुश है कि दर्शक एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने के लिए आ रहे हैं।

उन्होंने लिखा है, ‘अनुपम खेर मैं आपके अभिनय को लेकर काफी बातें सुन रहा हूंl यह बहुत अच्छी बात है कि लोग देखने सिनेमाघरों में आ रहे हैंl मैं जल्द देखूंगाl जय अंबेl’ इसके पहले अनुपम खेर ने फिल्म से जुड़ा एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, ‘लोगों का प्यार, कश्मीरी हिंदुओं के आंसू, विवेक रंजन अग्निहोत्री का धैर्य/साहस, द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम की मेहनत और सबसे ऊपर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वादl सच की जीत कभी ना कभी तो होनी थीl बस 30 साल बाद ही सहीl

इसके पहले द कश्मीर फाइल्स को सवा तीन करोड़ रुपए की बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग मिली हैl इसके बाद शनिवार को 8.25 करोड़ों रुपए हो गए हैंl वहीं सिनेमाघरों में इस फिल्म की एडवांस बुकिंग लगभग फुल हैl इसका कारण यह है कि यह फिल्म लोगों के बीच बहुत ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई हैl