January 24, 2025

अकरम बोले, दुनिया से 10 साल पीछे PAK टीम

लाहौर/मोहाली : वसीम अकरम ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को मॉडर्न क्रिकेट से 10 साल पीछे बताया है। अकरम ने कहा है कि वे इस टीम को सुधारना चाहते हैं, लेकिन पाक क्रिकेट बोर्ड में कुछ लोग उनके खिलाफ हैं। अकरम का यह बयान ऐसे वक्त आया है, जब टीम की परफॉर्मेंस सुधारने के लिए पीसीबी उनकी और जावेद मियांदाद की मदद लेने की तैयारी में है। इन दोनों की टी20 वर्ल्ड कप के बाद मदद ली जा सकती है। वसीम अकरम के खराब रहे हैं पीसीबी से रिश्ते…

– अकरम के पीसीबी से रिश्ते बेहद खराब रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को ‘जिओ न्यूज’ से कहा कि पीसीबी में कुछ लोग उनकी मदद लेना ही नहीं चाहते।
– अकरम ने कहा कि कोलकाता में भारत-पाकिस्तान मैच से पहले एयरपोर्ट पर उनकी पीसीबी चीफ शहरयार खान से मुलाकात जरूर हुई थी, लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं हुआ।
– बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीसीबी के एक अफसर ने अकरम के खिलाफ करप्शन की पुरानी फाइल खोलने की धमकी दी थी।
– वहीं, आफरीदी के बारे में लगातार खबरें आ रही हैं कि वे वर्ल्ड कप खत्म होते ही रिटायरमेंट ले लेंगे।
आफरीदी ने कहा- जानबूझकर खराब खेलते हैं सीनियर…
– पाकिस्तान के न्यूज चैनल एआरवाय ने अपनी रिपोर्ट में आफरीदी के हवाले से कहा था कि टीम के कुछ प्लेयर जानबूझकर खराब खेल रहे हैं और उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं।
– बता दें कि मौजूदा टीम में आफरीदी के अलावा तीन सबसे सीनियर प्लेयर शोएब मलिक, उमर अकमल और वहाब रियाज हैं।
– इसके बाद शोएब मलिक ने टीम में फूट और आफरीदी के खिलाफ साजिश की खबरों को झूठा बताया।
– मलिक ने कहा- “हारने के बाद इस तरह के आरोप लगते हैं। इससे टीम के परफार्मेंस पर खराब असर पड़ता है। जो बातें कही जा रही हैं, वो बेबुनियाद हैं।”
आफरीदी ने अकमल को बताया सिफारिशी
– आफरीदी ने उमर अकमल को सिफारिशी बताया है।
– बता दें कि अकमल का इमरान खान के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है।
– इसमें वो इमरान से अपना बैटिंग ऑर्डर ऊपर रखने की बात करते सुने गए थे।
– इमरान ने भी कहा था कि अकमल को तो तीन नंबर पर बैटिंग करने जाना चाहिए।
वकार यूनिस ने कहा- सेमीफाइनल में पहुंचने लायक नहीं है टीम
– पाकिस्तान के ही अखबार ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, कोच वकार यूनिस ने कहा है कि पाकिस्तान टीम इतनी अच्छी नहीं है कि वो वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच सके।
– यूनिस ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन स्टार्ट के बाद भी टीम हार गई। 8 से 15 ओवर के बीच खास रन ही नहीं बने। मिडल ओवर्स में हमारे कथित यंगस्टर्स बैटिंग कर रहे थे। इन्हें फ्यूचर का स्टार कहा जाता है। लेकिन उन्होंने मैच में कुछ नहीं किया।
– वकार ने कहा कि वे आगे पाकिस्तान के कोच बने रहेंगे या नहीं, इसका फैसला देश लौटने के बाद करेंगे।