Delhi/Alive News: दिल्ली में हवा की क्वालिटी में सुधार होता नहीं नजर आ रहा है. दिल्ल-एनसीआर के ज्यादातर इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में सुबह के वक्त वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली की हवा में स्मॉग कुछ इस तरह फैला हुआ है कि कम विजिबिलिटी के चलते दिल्ली आनेवाली कुछ फ्लाइट्स को जयपुर और अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें तो शनिवार सुबह 6 बजे के करीब आनंदविहार इलाके में AQI 388 दर्ज किया गया। वहीं, हीं अशोक विहार में AQI 386 दर्ज किया गया। सुबह 11 बजे के करीब आईटीआई जहांगीरपुरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 322 दर्ज किया गया। ओखला इलाके में AQI 295 दर्ज किया गया. पंजाबी बाग में 276, मुंडका में 272, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम इलाके में 271, आनंदविहार इलाके में 240, मंदिर मार्ग पर 233 और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम के आसपास AQI 217 दर्ज किया गया।