November 6, 2024

जहरीली हो रही हवा, निगम अधिकारियों ने शुरू करवाया पानी का छिड़काव

Faridabad/Alive News: ‘देर आए दुरुस्त आए’ शहर में बढ़ते पॉल्यूशन को लेकर नगर निगम अधिकारियों का रवैया भी कुछ ऐसा ही है। नगर निगम अधिकारियों ने देर से ही सही लेकिन प्रदूषण को कम करने के लिए शहर की सड़कों पर टैंकरों से पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है, ताकि वाहनों से उड़ने वाली धूल प्रदूषण को और ज्यादा न बढ़ाए।

दरअसल, एनजीटी ने पॉल्यूशन के स्तर को कम करने के लिए जिले में 15 दिन पहले ही ग्रेप नियम लागू कर दिया था, ताकि लोगों को पिछले साल की तरह परेशानियों का सामना न करना पड़े। लेकिन शहरवासियों को इसका कुछ खासा फायदा नहीं मिला और दिवाली के बाद से ही शहर का प्रदूषण स्तर बेहद ही खराब श्रेणी में पहुंच गया और जब शहर स्मॉग की चादर में ढक गया, तब निगम अधिकारी जागे और प्रदूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई शुरू की।

दिवाली के दिन से पूरे शहर के ऊपर स्मॉग की चादर छाई हुई थी। दिन के समय बादल और धुआं छाए होने से सूरज दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे प्रदूषण और अधिक बढ़ गया। प्रदूषण बढ़ने के साथ ही अस्थमा रोगियों की भी समस्या बढ़ने लगी है। अस्पताल में खासी- जुकाम से लेकर सांस लेने में हो रही दिक्कतों से सम्बन्धित मरीज पहुंच रहे है।

जिले में बढ़ते पॉल्यूशन के स्तर को देखते हुए उपायुक्त ने नगर निगम अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के आदेश देने के साथ ही पेड़ पौधों और सड़क किनारे पानी छिड़कने के निर्देश दिए थे। इसके आलावा उपायुक्त ने शहर में जगह जगह कूड़ा जलाने वालों के चालान करने के भी आदेश दिए। जिसके बाद निगम अधिकारियों ने उपायुक्त के आदेशों का पालन करते हुए नीलम चौक से लेकर एनआईटी 5 चौक स्थित भगत सिंह चौक तक शनिवार को टैंकर से पानी का छिड़काव करवाया, ताकि सड़कों पर वाहनों के निकलने से मिट्टी न उड़े।

क्या कहना है कार्यकारी अभियंता का
हमने शहर में दो दिन से छिड़काव करना शुरू कर दिया है। पहले दिवाली की छुट्टी थी। अब धीरे-धीरे प्रदूषण कम होता चला जाएगा। प्रदूषण को कम करने में आम लोगों को भी सहयोग करने की जरूरत है।
वी.के कर्दम, कार्यकारी अभियंता नगर निगम