December 24, 2024

एम्स: आईएनआई सीईटी प्रवेश पत्र जारी, उम्मीदवार ऐसे करें डाउनलोड

New Delhi/Alive News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) नई दिल्ली ने आईएनआई सीईटी 2021 के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। आईएनआई सीईटी परीक्षा की संचालन संस्था एम्स है। उम्मीदवार आईएनआई सीईटी प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org से डाउनलोड कर सकते हैं।इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट (INI CET) एम्स, जेआईपीएमईआर(JIPMER), पीजीआईएमईआर और एनआईएमएचएएनएस स्नातकोत्तर चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के आयोजित किया जाता है। आईएनआई सीईटी (INI CET) 2021 परीक्षा का आयोजन 16 जून को होगा। यह परीक्षा ऑनलाइन होगी। 

मास्टर्स ऑफ सर्जरी (एमएस), डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम), मास्टर्स ऑफ चिरुर्गी (एमसीएच) और मास्टर्स ऑफ डेंटल सर्जरी में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 16 जून को नामित केंद्रों पर ऑनलाइन आयोजित होगी। आईएनआई सीईटी (INI CET) परीक्षा  में प्राप्त अंकों के आधार पर ही उम्मीदवारों को स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश दिया जाता है।

ऐसे डाउनलोड करें आईएनआई सीईटी 2021 एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले एम्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org है।
यहां होम पेज पर लॉगिन क्रेडेंशियल डालें। इसके बाद INI CET 2021 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।