January 22, 2025

ट्विटर के बाद मेटा बड़े पैमाने पर कर सकता है कर्मचारियों की छटनी

New Delhi/ Alive News ट्विटर के बाद अब सोशल मीडिया साइट फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा बड़े पैमाने पर स्टाफ की छंटनी की करने जा रही है। दरअसल, एक रिपोर्ट के अनुसार मार्क जुकरबर्ग की कंपनी से इस हफ्ते बड़े पैमाने पर छंटनी होने जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मेटा में आगामी बुधवार यानी नौ नवंबर को बड़े पैमाने पर छंटनी की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि छंटनी की इस प्रक्रिया के दायरे में कंपनी के हजारों कर्मचारी आएंगे। जानकारी के मुताबिक यह छंटनी मेटा (फेसबुक) के इतिहास में पहली बार होगी। बता दें, कि सितंबर के आखिर में कंपनी ने कहा था कि मेटा में कुल 87 हजार कर्मचारी काम करते हैं।