December 24, 2024

शर्त लगाने के बाद युवक ने एसीएम को जड़ा थप्पड़, हक्के-बक्के रह गए कर्मचारी

Lucknow/Alive News : बरेली में पांच सौ रुपये की शर्त लगाने के बाद एक युवक ने इज्जतनगर रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक के दफ्तर में घुसकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना से दफ्तर में मौजूद तमाम कर्मचारी हक्के-बक्के रह गए। उन्होंने भागने की कोशिश कर रहे युवक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं थाना इज्जतनगर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर करीब पौने चार बजे अपने दफ्तर में सरकारी कामकाज निपटा रहे थे, इसी दौरान अचानक उनके दफ्तर में एक युवक घुसा और सीधे उनकी टेबल के पास पहुंचकर उन्हें थप्पड़ जड़ दिया।

थप्पड़ मारने के बाद कर्मचारियों ने घेरकर उसे दबोच लिया और इस पर युवक उनके साथ गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम धीरेंद्र गंगवार बताया। वह लिंकर एन्क्लेव में रहता है। मुकेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में उस पर सरकारी काम में बाधा डालने का भी आरोप लगाया है।