New Delhi/Alive News : पेटोल -डीजल के दाम बढ़ने की खबर अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि अब रसोई गैस के दाम बढ़ने की खबर से गृहिणियों के रसोई के बजट के बिगड़ने का अंदेशा बढ़ गया है। आज गुरुवार से सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए। ऑइल कंपनियों ने सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 2.07 रुपए तथा बिना सब्सिडी वाले की कीमत 54.50 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि सब्सिडी वाले घरेलू इस्तेमाल के 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम जुलाई के बाद सातवीं बार बढ़ाए गये हैं। सरकार सब्सिडी घटाते हुए इसके दाम हर महीने लगभग दो रुपए बढाती जा रही है। जबकि गत 28 अक्टूबर को डीलर कमीशन के रूप में कीमतों में डेढ़ रुपए की अतिरिक्त वृद्धि की गई थी। बता दें कि इसी तरह बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर का मूल्य भी लगातार चौथी बार बढ़ाया गया है। गत एक नवंबर से इसके दाम 37.50 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। चार बार में अब तक 118 रुपए की वृद्धि हो चुकी है।