Palwal/Alive News : जिला कल्याण अधिकारी जयपान हुड्डïा ने बताया कि कल्याण विभाग की ओर से विवाह पंजीकरण योजना चलाई जा रही है, जिसके तहत विवाह के 30 दिन के अंदर पंजीकरण करवाने वाले दंपत्ति को 1100 रुपए व मिठाई का डिब्बा दिया जाता है। इस योजना का लाभ सभी वर्गों के नागरिक ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि विवाह के बाद सभी लोगों को रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाना चाहिए। भविष्य में इसके काफी फायदे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ही 30 दिन के अंदर-अंदर विवाह को पंजीकरण करवाने पर 1100 रुपए व मिठाई का डिब्बा दिया जा रहा है। उन्होंने लोगों को आह्वïान किया कि वे अपने विवाह का रजिस्टे्रशन शादी के 30 दिन के अंदर करवाएं और इस योजना का लाभ उठाएं।