December 22, 2024

स्कूल में आपसी कहासुनी के बाद छात्र ने सहपाठियों पर किया चाकू से वार, तीन घायल

New Delhi/Alive News : दिल्ली के भाटी माईंस में सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच चाकू चलने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार 12वीं कक्षा के छात्र ने अपने ही कक्षा के छात्र पर चाकू से हमला कर दिया। उसकी कक्षा के दो छात्र पीड़ित छात्र को बचाने आए तो आरोपी छात्र ने उन पर हमला कर दिया। घायल छात्रों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दक्षिण जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्जकर आरोपी छात्र मोहित (20) को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार भाटी माईंस स्थित राजकीय सहशिक्षा विद्यालय में छात्रों के बीच झगड़े की सूचना 13 जुलाई को 10.52 बजे मिली थी। सूचना के बाद संजय कॉलोनी चौकी प्रभारी स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे। पता लगा कि बारहवीं कक्षा के छात्र मोहित अन्य छात्रों के बाद स्कूल ग्राउंड में खेल रहा था। इस दौरान उसकी क्लासमेट अंकुश (19) से खेलने को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बात पर मोहित गुस्से में आग बबूला हो गया। उसने जेब से निकाल कर अंकुश के सीने पर चाकू से हमला कर दिया।

इस दौरान उन्हीं की कक्षा के छात्र अजय व अजीत अंकुश को बचाने आए। आरोपी मोहित ने उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। अजीत को कमर व अजय को पीछे चाकू लगा। चाकू से हमला करने के बाद आरोपी छात्र स्कूल से फरार हो गया। घायल छात्रों को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद अजीत को बुधवार को ही अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। अंकुश व अजय अभी भी अस्पताल में भर्ती है। अजीत की शिकायत पर मैदानगढ़ी थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।