November 17, 2024

सैक्टर-12 में सीपी कार्यालय बनने पर अधिवक्ताओं ने जाहिर की खुशी जाहिर

Faridabad/Alive News: पुलिस आयुक्त कार्यालय की ईमारत एचएसवीपी कन्वैंशन सैंटर के सामने बनने पर अधिवक्ताओं नेे एकत्रित होकर खुशी जाहिर की है पुलिस आयुक्त कार्यालय सैक्टर-12 फरीदाबाद में बनने से वकीलों को सैक्टर-21सी, फरीदाबाद नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि अधिवक्ता अपने मुव्वकिलों की पैरवी करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय सैक्टर-21सी फरीदाबाद में आने जाने काफी समय बर्बाद होता था।

बार काउंसिल पंजाब एण्ड हरियाण के पूर्व मनोनित सदस्य शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट ने कई बार पुलिस आयुक्त कार्यालय को सैक्टर-12 में स्थानांतरित करने की मांग करते रहें और कई बार सरकार के नाम सैक्टर-21सी में बने पुलिस आयुक्त कार्यालय को सैक्टर-12 जिला अदालत के पास शिफ्ट करने के बारे ज्ञापन भी देते रहें है इस कार्यालय के शहर के बीचों बीच बनने से शहर के सभी लोगों का आवागमन शुलभ हो जायेगा और सभी अधिवक्तागण बिना समय खराब किये न्याय प्रक्रिया में मदद कर पायेंगे।

इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता पवन कौशिक, धर्मबीर भाटी, मनजेस भड़ाना एडवोकेट, जिला बार सीनियर ऐसोसिएशन के लाईब्रेरियन कुलदीप जोशी, कमल दलाल, राजेन्द्र पालीवाल, राजेन्द्र बैंसला, सुन्दर नागर, बिल्लू धनकड, जितेन्द्र शर्मा, अफाख खान, विजय यादव, सागर नागर, प्रदीप सिद्धू, कपिल तिवारी व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।