December 28, 2024

पंजाब में आप की जीत पर अधिवक्ताओं ने बांटी मिठाई

Faridabad/Alive News: आम आदमी पार्टी को पंजाब में मिली बंपर जीत की खुशी में फरीदाबाद बार में आज अधिवक्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी का जाहिर की। आम आदमी पार्टी के लीगल सेल से जुड़े अधिवक्ताओं ने आगामी रणनीति पर भी चर्चा की।

पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिली बंपर जीत से गदगद आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के पदाधिकारियों ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के पूर्व वाइस चेयरमैन पंडित ओपी शर्मा के नेतृत्व में बार के वकीलों को बधाई दी एवं मिठाई खिलाकर मुंह मीठा किया।

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, महासचिव भूपेंद्र वत्स, एनआईटी अध्यक्ष अभिषेक, महिला सेल अध्यक्ष भारती भाटिया, अधिवक्ता अनिल पाराशर, विनोद शर्मा, होती लाल डागर, योगेश शर्मा, आईपी आलोक, जोगेंद्र चौहान, राजेंद्र गौतम व संदीप शर्मा के अलावा सैकड़ों की तादाद में अधिवक्ता मौजूद थे।