January 21, 2025

स्नातक की 60 फीसदी सीटों पर ही हुए दाखिले

Faridabad/Alive News : स्नातक की दूसरी मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद दाखिला लेने के लिए छात्रों के पास केवल कल यानी शनिवार का ही समय था। हालांकि, दाखिला लेने को लेकर छात्र भी काफी उत्सुक नजर आए, कॉलेजों में छात्रों की भारी भीड़ भी देखने को मिली। इस दौरान कई छात्रों ने कॉलेज में पहुंच कर फीस जमा करवाकर दाखिला लिया तो कुछ छात्रों ने ऑनलाइन फीस जमा कराई। मिली जानकारी के अनुसार अंतिम दिन करीब 60 फीसदी सीटों पर ही दाखिले हुए हैं। देर शाम तक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से फीस जमा कराने के लिए तारीख बढ़ाने संबंधी कोई आदेश नहीं आए। जिसके कारण तीसरी कटऑफ लिस्ट आने में देरी भी हो सकती है।

बता दें, जिले में सरकारी और निजी दस कॉलेज हैं। इन में स्नातक की करीब 10 हजार सीटें हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशालय ने स्नातक कोर्स के लिए दाखिले की प्रक्रिया 16 अगस्त को शुरू की थी। इसके तहत दो सितंबर तक आवेदन लिए थे। विभाग ने 11 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट जारी की थी, लेकिन कुछ खामियों के कारण लिस्ट को रद्द कर दिया गया था और 13 सितंबर को पहली मेरिट लिस्ट दोबारा से जारी की गई और 20 सितंबर तक फीस जमा कर दाखिले हुए। इसके बाद 22 सितंबर को उच्च शिक्षा विभाग की ओर से दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई। छात्रों को फीस जमाकर दाखिले के लिए 25 सितंबर तक का समय दिया गया।

इसके अलावा सेक्टर-16ए स्थित पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज में 2020 सीटों पर दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर दाखिले हुए। अंतिम दिन कॉलेज में 2020 सीटों में 1250 सीटों पर छात्रों ने फीस जमा कर दाखिले लिए। इसी प्रकार तिगांव कॉलेज में 660 सीटों में से 60 फीसदी सीटों पर दाखिले हुए। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला कॉलेज में 640 सीटों में 60 फीसदी सीटों पर दाखिले हुए है। जिले के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन फीस जमा कर दाखिले की प्रक्रिया शनिवार रात करीब 12 बजे तक जारी रही।