December 24, 2024

महाविद्यालयों में खाली पड़ी सीटों पर ओपन काउंसिलिंग के तहत होंगे दाखिले

Faridabad/Alive News : बुधवार को दूसरी मेरिट सूची के तहत महाविद्यालयों में दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो गई। महाविद्यालयों में शैक्षणिक सत्र शुरू हो गया है और छात्रों ने कक्षाओं में जाकर पढ़ाई भी शुरू कर दी है। लेकिन महाविद्यालयों में अब भी विभिन्न कोर्सों के लगभग 40 प्रतिशत सीटें खाली रह गई है। इसको लेकर 26 अगस्त से ओपन काउंसिलिंग शुरू की जाएगी। इसमें जिन्हें मेरिट सूची में स्थान मिला था, साथ ही वह किसी कारण से दाखिला नहीं ले पाए, उन छात्रों इस लिस्ट में शामिल किया जाएगा। इसके लिए छात्रों को सुबह साढ़े नौ बजे तक पहुंचकर आवेदन करना होगा और दोपहर डेढ़ से दो बजे के बीच मेरिट सूची जारी की जाएगी। यह प्रक्रिया सीट भरने तक जारी रहेगी।

इसके अलावा ओपन काउंसिलिंग के तहत मेरिट सूची में आने वाले छात्रों के पास फीस भुगतान का केवल एक दिन रहेगा। इस दौरान यदि कोई छात्र फीस भुगतान नहीं कर पाता, तो उसे अगले दिन दोबारा से आवेदन प्रक्रिया से गुजरना होगा। आवेदन के दौरान छात्र अपने विषय भी बदल सकते हैं।