January 23, 2025

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए सत्र के लिए जल्द शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य की राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021- 22 के दाखिले की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इसलिए इच्छुक प्रार्थी दाखिले से संबंधित अपने सभी जरूरी कागजात समय रहते पूरा कर ले।

शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए होने वाले दाखिलों संबंधित जानकारी देते हुए उपायुक्त ने कहा कि कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग हरियाणा के दिशा निर्देशानुसार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सत्र 2021-22 में दाखिला लेने के इच्छुक प्रार्थी के पास अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, परिवार पहचान पत्र होना अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक प्रार्थी समय रहते उपर्युक्त सभी दस्तावेजों को पूरा कर ले ताकि दाखिला प्रक्रिया के समय किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े।