January 23, 2025

सामान्य श्रेणी के छात्रों का तकनीकी विश्वविद्यालयों में दाखिला आज से, चार अक्तूबर तक कर सकते है आवेदन

New Delhi/Alive News : दिल्ली के पांच तकनीकी विश्वविद्यालयों में आज से सामान्य श्रेणी के छात्रों को दाखिला मिलना शुरू हो जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार छात्रों को संबंधित कॉलेजों में पहुंचकर रिपोर्ट करना होगा। दस्तावेज सत्यापन के बाद दाखिला दिया जाएगा। जैक ने पहले चरण के लिए 28 सितंबर को सीट आवंटित किया था।

29 सितंबर से दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया को शुरू किया गया था। शुरुआत के तीन दिनों में दिल्ली के आरक्षित व बाहरी राज्यों के आरक्षित और सामान्य छात्रों को दाखिला दिया गया। ऐसे में अब पहले चरण के तहत दिल्ली के सामान्य श्रेणी के लिए छात्रों को पहली बार सीट आवंटन हो रही है। इसके बाद पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया खत्म हो जाएगी।

जानकारी के मुताबिक जिन छात्रों की जेईई मेंस में 15 हजार तक रैंक हैं, उन्हें सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक आवंटित सीट वाले विश्वविद्यालय में पहुंचना होगा। वहीं इससे पहले छात्रों को फीस का भुगतान करना है। फीस का भुगतान होने पर छात्रों को विश्वविद्यालयों में पहुंचना होगा। यहां उनके शैक्षणिक पत्रों का सत्यापन किया जाएगा।

सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने पर छात्रों का दाखिला सुनिश्चित हो जाएगा।
वहीं जिन छात्रों की रैंक 15 हजार से अधिक है, उन्हें चार अक्तूबर तक संबंधित विश्वविद्यालयों में पहुंचना है। यहां छात्रों को सलाह है कि यदि सीट आवंटित हो गई है, तो सीट को सुनिश्चित कर लें, क्योंकि पहले चरण की प्रक्रिया में सामान्य श्रेणी के लिए अंतिम अवसर है। वहीं यदि किसी छात्र को सीट मिली गई है और वह दस्तावेज सत्यापन के लिए विश्वविद्यालय नहीं पहुंचता है तो उस सीट को रद्द कर दिया जाएगा।

जिन छात्रों को सीट मिल गई है तो वह ऑनलाइन ही सीट को फ्रीज कर सकते हैं। ऐसे छात्रों के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध रहेगी। सीट को फ्रीज करने की अंतिम तिथि चार अक्तूबर रात 11 बजकर 59 मिनट तक है।

वहीं, यदि कोई सीट को वापस करना चाहता है तो उसके लिए 20 अक्तूबर तक का अवसर है। ऐसे छात्रों को काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। साथ ही अंतिम चरण तक सीट खाली रहेगी। संभावना है कि सीट को स्पॉट चरण के तहत भरा जाए।