January 7, 2025

अगले साल से शुरू होंगे इंटीग्रेट एलएलबी, एलएलएम में दाखिले, क्लैट प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन आज से

New Delhi/Alive News: लॉ से संबंधित इंटीग्रेटेड बैचलर डिग्री में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। देशभर में विभिन्न राज्यों में स्थित 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के साथ-साथ कई अन्य सरकारी निजी विश्वविद्यालय उनसे संबंधित महाविद्यालय और उच्च शिक्षा संस्थान में 5 वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी और एल एल एम में प्रवेश के लिए अगले साल 2023 दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी जबकि क्लैट के लिए योग्य छात्रों के चयन हेतु 18 दिसंबर 2022 को आयोजित किए जाने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 8 अगस्त से शुरू हो चुकी है प्रवेश परीक्षा का आयोजन कॉन्सोर्शियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (सीएनएलयू) द्वारा किया जाएगा।

ऐसे में इन संस्थानों में यूजी और पीजी कोर्सेस दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार सीएनएलयू द्वारा तैयार क्लैट परीक्षा पोर्ट्ल, consortiumofnlus.ac.in पर उपलब्ध कराए गए ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से क्लैट 2023 रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत पहले पहले पंजीकरण करना होगा और फिर पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकेंगे। क्लैट 2023 अप्लीकेशन के दौरान उम्मीदवारों को सीएनएलयू द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क 4000 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। क्लैट 2023 रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 13 नवंबर 2022 निर्धारित है।