January 23, 2025

स्पीड ब्रेकर ना होने से हो रहे हादसे प्रशासन बेखबर

Faridabad/Alive News: सड़क सुरक्षा को लेकर हर महीने बैठक होती है। जिसमे कौन से सड़क सुरक्षा के नियमों की चर्चा होती है। इस बात से फरीदाबाद की जनता बेखबर है। मैगपाई से नेहरू कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक भी स्पीड ब्रेकर और डिवाइडर ना होने के कारण आये दिन कोई न कोई दुर्घटना होती रहती है और कोई ना कोई बेजुबान जानवर वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते है। महाविद्यालय होने से पैदल विद्यार्थी व ऑटो चालकों का आवागमन भी अधिक रहता है। जिससे हादसे होने की संभावना भी अधिक होती है। लेकिन यातायात पुलिस प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

सेक्टर 16 A की सड़क पर दो महाविद्यालय है। पंडित जवाहर लाल नेहरू और महिला महाविद्यालय। मैगपाई से नेहरू कॉलेज की तरफ जाने वाले रास्ते पर एक भी स्पीड ब्रेकर नहीं है। जिससे वाहन चालक तेज गति में वाहन सड़क पर दौड़ाते है। निगरानी के लिए ना कोई ट्रैफिक कर्मचारी है और ना ही यातायात के कोई नियम। अब ऐसे में सीधा सवाल हर महीने होने वाली सड़क सुरक्षा बैठक पर उठता है। कि आखिर उस मीटिंग में कौन से यातायात नियमों की चर्चा होती है। ऑटो से अधिकतर छात्राएं व छात्र आते है। इससे भी बार हादसे हो चुके है। लेकिन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है।

क्या कहना है छात्राओं का
महिला महाविद्यालय की छात्रा नूपुर का कहना है कि वाहन चालक बहुत तेज रफ्तार में अपने वाहन लेकर वहा से निकलते है। और कई बार इन तेज़ रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे भी हुए है। अगर स्पीड ब्रेकर बना जाये तो ये हादसे यहीं थम जायँगे।

नेहरू महाविद्यालय की छात्रा शीतल का कहना है कि एक तेज़ रफ्तार कार चालक कुत्ते को टककर मारकर फरार हो गया।जिसके बाद व उसके साथियों ने उस कुत्ते का उपचार करवाया। ये सब हादसे स्पीड ब्रेकर न होने के कारण हो रहे है।

अधिकारी अभी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे है। संबंधित मामले को लेकर निगमायुक्त , चीफ इंजिनियर से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नही उठाया। शायद किसी बड़े हादसे का अधिकारी इंतजार कर में है।