May 10, 2025

फरीदाबाद में आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने शुरू किया विशेष प्रशिक्षण अभियान

Faridabad/Alive News: जिला उपायुक्त (डीसी) विक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को सेक्टर-12 स्थित कन्वेंशन हॉल में आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के पहले बैच में जिले के गांवों के सरपंचों, निगम पार्षदों, जिला परिषद सदस्यों और विभागाध्यक्षों को प्रशिक्षित किया गया। दूसरे बैच में आरडब्ल्यूए अध्यक्षों, उद्योग प्रतिनिधियों और स्कूल-कॉलेज के प्रतिनिधियों को शामिल किया गया। यह प्रशिक्षण फायर विभाग, एसडीआरएफ और रेड क्रॉस की संयुक्त टीम द्वारा दिया गया, जिसमें आपदा के समय सर्च, रेस्क्यू और राहत कार्यों की रणनीतियों पर जोर दिया गया। इस अवसर पर डीसी विक्रम सिंह, एडीसी साहिल गुप्ता और सीटीएम अंकित कुमार के साथ जिला परिषद अध्यक्ष विजय सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

उन्होंने ब्लैकआउट के दौरान नागरिकों से पूरी तरह से सहयोग करने की अपील की गई है। यदि कोई व्यक्ति अनधिकृत रूप से ड्रोन उड़ाते हुए पाया जाता है, तो नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। यह कदम संदिग्ध गतिविधियों पर रोक लगाने और किसी भी संभावित खतरे को टालने के लिए उठाया गया है। साथ ही, प्रशासन ने रेयर ब्लड ग्रुप वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनके रक्त का स्टॉक तैयार रखने का निर्देश भी जारी किया है। यह पहल आपातकालीन चिकित्सा स्थिति में समय रहते सही सहायता पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी।

डीसी विक्रम सिंह ने स्पष्ट किया है कि यह सभी उपाय जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हैं और सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जिम्मेदारी से इन दिशा-निर्देशों का पालन करें और अफवाहों से बचें। प्रशासन पूरी तरह तैयार है, और जनता का सहयोग ही इस तैयारी को सफल बनाएगा।