November 18, 2024

डायल 112 के 3 पुलिसकर्मियों को एडीजीपी ने पंचकूला में किया सम्मानित

Faridabad/Alive News : पंचकूला स्थित स्टेट इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर में ‘डायल 112’ परियोजना में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले हरियाणा पुलिस के 28 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया। सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए सम्मानित किए गए इन 28 पुलिसकर्मियों में डिस्टिक कंट्रोल रूम इंस्पेक्टर जवाहरलाल सहित 3 पुलिसकर्मी शामिल है। सब इंस्पेक्टर महेंद्र, सिपाही विक्रम और विजय का नाम शामिल है जो डायल 112 ईआरवी गाड़ी नंबर 0188 में तैनात है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एसआई महेंद्र की टीम को उनके द्वारा सोना बल्लभगढ़ फ्लाईओवर पर एक होंडा सिटी गाड़ी में लगी आग बुझाने व गाड़ी में बैठे नागरिकों के जीवन की सुरक्षा करने के लिए सम्मानित किया गया। इस पर ईआरवी की टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि फ्लाईओवर पर एक होंडा सिटी गाड़ी में आग लगी है। सूचना मिलते ही ईआरवी की टीम कुछ मिनटों में ही घटनास्थल पर पहुंची और ईआरवी गाड़ी में रखे अग्निश्मक की सहायता से उन्होंने आग पर काबू पाते हुए गाड़ी चालक व अन्य यात्रियों को वहां से दूर ले जाकर उनके जीवन की रक्षा की। इसके अलावा इस टीम ने लापता हुए एक 4 साल के बच्चे को कई कॉलोनियों में पैदल घूम-घूमकर उसके परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य भी किया था।