November 20, 2024

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने सभी डीईईओ और डीपीसी को वीसी के लिए किया अनिवार्य

Faridabad/Alive News : बुधवार को राज्य के 1418 मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों तथा विभाग द्वारा जारी की गई गूगल शीट को लेकर वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विद्यालय शिक्षा निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें राज्य के सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों सहित डीपीसी की उपस्थिति अनिवार्य की गई।

बैठक में इन बिंदुओ पर हुई चर्चा
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने कहा कि गूगल शीट में मांगी गई सूचना के अलावा यदि किसी विद्यालय की कोई आवश्यक मांग है तो उसकी एक प्रति वीसी में रख सकते हैं और विभाग की ईमेल आईडी पर दोपहर एक बजे तक भेजना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अतिरिक्त निदेशक ने सभी अधिकारियों से विद्यालय की निरंतरता और अध्यापकों के प्रशिक्षण को लेकर तैयार की गई योजना के बारे में चर्चा की।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों के लिए खोल दिये गए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों के लिए लर्निंग आउटकम सोर्सेस बढ़ाने के आदेश दिए। साथ ही निदेशक ने डीईईओ और डीपीसी द्वारा 1418 मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की मोनिटरिंग के लिए तैयार की गई योजना के बारे में पूछताछ की। उन्होंने 1418 मॉडल संस्कृति विद्यालय में रिक्त पड़े अध्यापकों के पदों की सूचना और उसके लिए तैयार की गई योजना और विद्यालय में कौन सा पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है, इत्यादि विषयों पर चर्चा की।