November 24, 2024

अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह ने मेलों के सफल आयोजन को लेकर ली बैठक

Palwal/Alive News: अतिरिक्त उपायुक्त एवं नोडल अधिकारी उत्तम सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय ग्रामोदय मेलों के सफल आयोजन व गरीब से गरीब परिवारों को सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत 30 नवम्बर से 15 दिसम्बर, 2021 तक अंत्योदय ग्राम उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में एसडीएम पलवल वैशाली सिंह, एसडीएम हथीन लक्ष्मीनारायण, जिला खेल अधिकारी मैरी मसीह, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी उपमा अरोड़ा सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से जुड़े पात्र व्यक्तियों को सरकार के भिन्न-भिन्न विभागों की स्कीमो का लाभ देने के मकसद से पहला अंत्योदय ग्रामोदय मेला आज 30 नवंबर को के नेताजी सुभाष चन्द्र बोस स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की यह महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत गरीब से गरीब परिवार की आमदनी को पहले चरण में 1 लाख रूपये तथा दूसरे चरण में 1 लाख 80 हजार रूपये तक पहुंचाना है। इस योजना का उद्देश्य गरीब परिवारों को रोजगार देना, स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित करना, कौशल विकास को बढ़ावा देना तथा बैंकों से ऋण मुहैया करवाना मुख्यत: शामिल है ताकि गरीब व्यक्ति आत्मनिर्भर हो सकें।

उन्होंने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को किसी ना किसी स्कीम से जोडकऱ उन्हें लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। किसी भी व्यक्ति को अंत्योदय ग्रामोदय मेलों से निराश होकर ना जाने दे, उन्हें हर संभव सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाए।