December 23, 2024

एडीसी ने अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों में आए आवेदनों की समीक्षा की

Faridabad/Alive News : एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आजीविका के संसाधन उपलब्ध करवाने के लिए अंत्योदय मेलों में आए आवेदनों को आनंलाइन पेश करना सुनिश्चित करें। एडीसी वीरवार को बैठक कक्ष में एक एक करके विभाग वार आवेदकों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे थे। एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि आवेदकों के आवेदन सम्बंधित विभाग द्वारा सही क्रियान्वित करने से निश्चित तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की आय बढ़ रही है।

गरीब को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना
एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि सरकार का मुख्य ध्येय यही है गरीब लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से गरीबों की आर्थिक स्थिति मजबूत करना है।

एडीसी आनन्द शर्मा ने बैठक में कक्ष में एक एक करके विभाग वार मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लगाए गए मेलों में आए के आवेदकों के रोजगार और स्वयं रोजगार के क्रियान्वयन की समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल स्वयं अंत्योदय की भावना के साथ सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास जीतते हुए गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए गंभीर कृतसंकल्प है। हरियाणा सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों के माध्यम से समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाया जाना मुख्य ध्येय है।

बता दें कि सरकार जनसेवा को समर्पित होकर अंत्योदय की भावना से अंतिम व्यक्ति के उत्थान में सराहनीय व उल्लेखनीय कदम उठा रही है। गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना लागू की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य अंत्योदय की भावना से जरूरतमंद को आर्थिक रूप से लाभान्वित करना है।

एडीसी ने कहा इस योजना के तहत इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है। जिनकी वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपए तक पहुंचाना प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य है। सरकार की ओर से तीन फेज में पात्रता निर्धारित की गई है और उसी अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगों को अंत्योदय मेलों जरिये सीधा प्रशासन से जोड़ा जा रहा है।

जानिए क्या है एमएमएपीयूवाई
एडीसी आनन्द शर्मा ने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना (एमएमएपीयूवाई) के तहत चिन्हित परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयास करें। हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, हरियाणा पिछडे वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ग्रामीण स्व-रोजगार द्वारा प्रशिक्षण योजना, कल्याण निगम दीनदयाल अंत्योदय योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के लिए सावधि आजीविका मिशन योजना, ऋण योजना क्रेडिट लाइन, दीनदयाल उपाध्याय – ग्रामीण कौशल योजना, पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए सावधि ऋण योजना, दिव्यांगों के लिए सेवा और व्यापार क्षेत्र में लघु इकाई, पशुपालन और डेयरी विभाग व्यवसाय योजना, दिव्यांगजन स्वावलंबन योजना, हाइटेक डेयरी, मिनी डेयरी इकाइयों की स्थापना, पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए शैक्षिक ऋण योजना, अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्तियों के लिए पशुधन इकाइयों, डेयरी, सूअर, भेड़ व बकरी ऋण योजना क्रेडिट लाइन, इकाई की स्थापना करके अनुसूचित जातियों को रोजगार के अवसरों के लिए योजना, विकास एवं पंचायत विभाग, सामान्य, ओ.बी.सी. वर्ग के लिए सूअर, भेड़ व बकरी पालन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण इकाई की स्थापना करके रोजगार के अवसरों के लिए हरियाणा ग्रामीण विकास योजना लिए योजना, नाबार्ड प्रायोजित कार्य, बैकयार्ड, कुक्कुट इकाइयों की स्थापना के लिए योजना, हरियाणा ग्रामीण विकास निधि प्रशासनिक बोर्ड कार्य, ग्राम निधि, पंद्रहवें वित्त आयोग अनुदान और राज्य शहरी स्थानीय निकाय विभाग वित्त आयोग अनुदान कार्य, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रबंधन, पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) प्राधिकरण के तहत तालाब जीर्णोद्धार कार्य, महिला एवं बाल विकास, खेल आदि हरियाणा अनुसूचित जातियां वित्त एवं विकास निगम विभिन्न विभागों के द्वारा कार्य, महिला अधिकारिता योजना (नेशनल सफाई कर्मचारी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, फाइनेंस ऐंड डेवलपमेंट कारपोरेशन, सावधि ऋण) नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनैंस ऐंड ब्यूटी केयर प्रशिक्षण डेवलपमेंट कारपोरेशन, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, कृषि क्षेत्र (बैंक टाई अप), सिलाई एवं कढ़ाई प्रशिक्षण, औद्योगिक क्षेत्र (बैंक टाई अप), हरियाणा महिला विकास निगम, व्यापारिक क्षेत्र (बैंक टाई अप), विधवाओं के लिए अनुदान योजना, व्यावसायिक क्षेत्र (बैंक टाई अप), व्यक्तिगत ऋण योजना, सूक्ष्म ऋण योजना (नेशनल सफाई कर्मचारी फाइनैंस एंड डेवलपमेंट कारपोरेशन), हरियाणा एग्रो इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड, हर-हित रिटेल स्टोर सी.एस.सी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड, कॉमन सर्विस सेंटर ग्रामीण विकास विभाग, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, उद्यान विभाग मधुमक्खी पालन, एकीकृत बागवानी विकास के लिए योजना, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ लि., मशरूम की खेती, एकीकृत बागवानी विकास के लिए, वीटा बूथों का आवन्टन योजना, रोजगार विभाग, हरियाणा कौशल विकास मिशन, सक्षम युवा योजना, सूर्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, चालक प्रशिक्षण, होम नर्सिंग प्रशिक्षण, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम निदेशालय, मत्स्य पालन विभाग, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी), मत्स्य क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले अनुसूचित, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, अन्य जातियों के परिवार का कल्याण औपचारिक करण (पीएमएफएमई) योजना, मछली पालन, प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा सहित तमाम विभागों द्वारा मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक एक करके समीक्षा की।

गरीब और जरूरतमंद लोगों को सहायता सरकार द्वारा निर्धारित हिदायतों के अनुसार दी गई। एडीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान मेले के फरीदाबाद शहरी क्षेत्र के 7 जोन बनाए गए हैं। समीक्षा बैठक में सीएमजीजीए श्रुति शर्मा, सीएमजीजीए आशीष जैन, एलडीएम पीयूष गोयल, जिला बाल कल्याण अधिकारी एस एल खत्री, डीडीए पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक डा वीरेन्द्र सहरावत सहित संबंधित विभागों और बैंकों के अधिकारीगण मौजूद रहे।