January 25, 2025

एडीसी अपराजिता ने प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र का किया निरीक्षण

Faridabad/Alive News: एडीसी अपराजिता ने बुधवार को मोहना स्थित प्राइमरी हेल्थ केयर केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों, अधिकारियों तथा कर्मचारियों के हाजिरी रजिस्टर तथा भ्रमण रजिस्टर चेक किए। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी से बिना कोई जानकारी दिए गैर हाज़िर पाया जाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाए।

एडीसी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र के माध्यम से चलाई जा रही सभी योजनाओं तथा कार्यक्रमों का बेहतर प्रचार-प्रसार कर हर जरूरतमंद तक योजनाओं व सेवाओं का लाभ पहुँचाना सुनिश्चित करें। एडीसी ने केंद्र पर साफ-सफाई की ओर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए। आने वाले मरीजों को पेयजल व्यवस्था प्राथमिकता से उपलब्ध कराएं। उन्होंने तकनीकी कर्मचारियों सहित सभी कर्मचारियों को आदेश देते हुए कहा कि वे प्रतिदिन पीएचसी पर आने वाले मरीजों के उपचार सहित सभी कार्यों का पूरा ब्यौरा रखें।

मरीजों को वितरित की जाने वाली सभी नि:शुल्क दवाओं के स्टॉक रजिस्टर का पूरी तरह से रखरखाव रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा मरीजों के उपचार में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।