January 23, 2025

आदर्श सिंह ने जूनियर शूटिंग विश्व कप में जीते दो पदक

निशानेबाज आदर्श सिंह ने हमारे देश, भारत और स्कूल को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व कप 2018 में 2 पदक जीत कर गौर्वान्वित किया।

Faridabad/Alive News : एफएमएस के प्रतिभावान निशानेबाज आदर्श सिंह ने हमारे देश, भारत और स्कूल को सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर शूटिंग विश्व कप 2018 में 2 पदक जीत कर गौर्वान्वित किया।

आदर्श सिंह ने सिडनी इंटरनेशनल शूटिंग सेंटर में आयोजित 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम में 1 रजत पदक तथा 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में 1 कांस्य पदक जीता। एफएमएस के प्रिंसिपल उमंग मलिक ने आदर्श सिंह को इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर आदर्श सिंह ने अपने माता-पिता और स्कूल मैनेजमैन्ट को उनके निरंतर समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद किया। यह एफएमएस और हरियाणा राज्य में सभी के लिए एक गर्व का क्षण है और हम सभी चाहते हैं कि वह भविष्य में भी और महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल करें।