December 24, 2024

आदर्श कल्याण समिति ने हर्षोल्लास से मनाया ‘स्वतंत्रता दिवस’

Faridabad/Alive News : आजादी की 71वीं वर्षगांठ पर आदर्श कल्याण समिति रजि. डबुआ कॉलोनी उडिय़ा मोहल्ला के सभी पदाधिकारी वा कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में प्रेमसिंह फागना व समाजसेवी और भाजापा नेता मेहर चंद हरसाना ने शिरकत की।

संस्था के पदाधिकारियों ने फूलमालाओं से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यातिथि के ध्वजारोहण से कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। वहीं इस खुशी के अवसर पर प्रेम सिंह फागना ने आदर्श कल्याण समिति को कार्यालय के लिए जमीन दान दी।

इसके पश्चात सभी ने स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का आन्नद लिया और सभी लोगों में प्रसाद वितरीत किया गया। इस मौके पर समिति के सभी पदाधिकारियों, चेयरमैन, आर. के शर्मा, प्रधान, बबन अली, सचिव, देवेंद्र कुमार त्यागी और समस्त कार्यकर्ताओं भी मौजूद रहें।